भाजपा के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के इस्तीफा देने के बारे में गुरुवार को सोशल मीडिया पर खूब चर्चा रही। यह अपुष्ट सूचना खूब वायरल हुई कि सुरेश कश्यप ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इस बारे में जब देर रात को भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह गलत है, ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप को भी इसकी पुष्टि के लिए फोन किया गया तो इसे उन्होंने कॉल नहीं उठाई। उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप का कार्यकाल पूरा हो गया है। अटकलों के बीच नए प्रदेशाध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा शुरू हो गई है।
सांसद सुरेश कश्यप की तबीयत इस समय थोड़ी खराब है तथा उनसे संपर्क भी नहीं हुआ है इस समय वह दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती है |
सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि बैठकों में टारगेट फैक्ट्स बता दिए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे काफी अलग होती है. ऐसे में सुरेश कश्यप ने कहा कि अधिकारी अगली बैठक में योजनाओं की जमीनी हकीकत पेश करें, ताकि योजनाओं के जमीनी स्तर पर ठीक तरह से लागू होने का अंदाजा लगाया जा सके. सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो गया है. पहले बीजेपी की सरकार थी, अब कांग्रेस सत्ता में है, लेकिन दोनों का लक्ष्य प्रदेश का विकास करना है |
Commenti