top of page

सेना भर्ती में चयनित उम्मीदवारों के लिए मेडिकल टेस्ट की अन्तिम तिथि 01 मई

Writer's picture: मनीष सिरमौरीमनीष सिरमौरी

मनीष चौहान (दि शिरगुल टाइम्स)(28/04/2021)

सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा सूचित किया गया है कि ऊना जिला के इन्दिरा गांधी खेल मैदान में 28 मार्च, 2021 से 03 अप्रैल, 2021 तक भारतीय थल सेना में विभिन्न पदांे के लिए आयोजित भर्ती के चयनित उम्मीदवारों के कमाण्ड अस्पताल चण्डी मन्दिर में चिकित्सा परीक्षण (मेडिकल टेस्ट) की आखिरी तिथि प्रथम मई, 2021 निर्धारित की गई है। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय शिमला के निदेशक भर्ती कर्नल शाल्व सनवाल दे दी।

कर्नल सनवाल ने कहा कि ऊना जिला के इन्दिरा गांधी खेल मैदान में 28 मार्च, 2021 से 03 अप्रैल, 2021 तक भारतीय थल सेना में सैनिक जनरल डियूटी तथा सैनिक लिपिक एवं स्टोर कीपर पदों के लिए भर्ती रैली आयोजित की गई थी। भर्ती में 498 उम्मीदवारों के चिकित्सा परीक्षण में कमियां पाई गई थीं। उन्होंने कहा कि इन 498 उम्मीदवारों को कमियों की जांच के लिए कमाण्ड अस्पताल चण्डी मन्दिर भेजा गया था।

निदेशक भर्ती ने कहा कि इन 498 उम्मीदवारों में से 60 उम्मीदवारों ने अभी तक कमाण्ड अस्पताल चण्डी मन्दिर जाकर अपनी पूरी जांच नहीं करवाई है। उन्होंने कहा कि कमाण्ड अस्पताल चण्डी मन्दिर में चिकित्सा परीक्षण (मेडिकल टेस्ट) की आखिरी तिथि प्रथम मई, 2021 निर्धारित की गई है तथा कोविड-19 लाॅकडाऊन के कारण 01 मई, 2021 के उपरान्त री-मेडीकल नहीं किया जाएगा।

कर्नल सनवाल ने कहा कि 60 चयनित उम्मीदवारों द्वारा प्रथम मई, 2021 तक कमाण्ड अस्पताल चण्डी मन्दिर में रिपोर्ट न करने पर इन्हें अनुपस्थित कर अनफिट घोषित कर दिया जाएगा।

7 views0 comments

댓글


bottom of page