कवि राज चौहान
दी शिरगुल टाइम्स (शिमला)
राजेंदर विश्वनाथ अर्लेकर हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल होंगे । देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए है ।
हिमाचल के पूर्व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय अब हरियाणा के राज्यपाल होंगे । हिमाचल के नए राज्यपाल अर्लेकर गोवा विधानसभा अध्यक्ष रह चके हैं। साथ ही गोवा के वन और पर्यावरण एवं पंचायती राज मंत्री भी रहे हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है। मिजोरम के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई का तबादला कर उन्हें गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
Comments