top of page
Writer's pictureमनीष सिरमौरी

जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर ने तैनात किए चुनाव व्यय निगरानी समितियों के सदस्य

नाहन-05-सितम्बर-

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जिला सिरमौर के पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के व्यय की निगरानी रखने के लिए विभिन्न चुनाव व्यय निगरानी समितियों का गठन किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के लिए वीडियो सर्विलियंस टीम न. एक के प्रभारी दिनेश शर्मा, कनिष्ठ अभियंता, खंड विकास अधिकारी कार्यालय सरांहा, टीम न. 2 के मन मोहन सिंह कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग सरांहा, टीम न. 3 के दिनेश कुमार कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग, राजगढ़, टीम न. 4 के ब्रिजेश कुमार कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग हाब्बन प्रभारी होंगे।

नाहन विधानसभा क्षेत्र के लिए वीडियो सर्विलियंस टीम न. एक के अमित कुमार सहायक अभियंता, जल शक्ति विभाग जमटा, टीम न. 2 के धर्म सिंह कश्यप कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग नाहन, टीम न. 3 के प्रताप सिंह कनिष्ठ अभियंता खंड विकास अधिकारी, नाहन, टीम न. 4 के सूरज प्रकाश कनिष्ठ अभियंता खंड विकास अधिकारी, नाहन तथा टीम न. 5 के संदीप कुमार कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग इलैक्ट्रिल डिविजन नाहन को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के लिए वीडियो सर्विलियंस टीम न. एक के लिए अजय कुमार सहायक प्रो., राजकीय महाविद्यालय संगडाह, टीम न. 2 के मुनीष शर्मा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग नौहराधार, टीम न. 3 के बिपल चंद शर्मा, प्रधानाचार्य रा.व.मा.पा. जामू कोटी, टीम न 4 के सुनील दत्त, प्रधानाचार्य रा.व.मा.पा. कोटी धीमान, टीम न. 5 के राज कुमार प्रधानाचार्य रा.व.मा.पा. बिरला प्रभारी होंगे।

पांवटा सहिब निर्वाचन क्षेत्र के लिए वीडियो सर्विलियंस टीम न. 1 के चंद्र प्रकाश बैंजवाल, प्रधानाचार्य रा.व.मा.पा. शिवपुर, टीम न 2 के गुलाब सिंह, प्रवक्ता, रा.व.मा.पा. अजोली, टीम न. 3 के भगत राम, प्रधानाचार्य रा.व.मा.पा. निहालगढ़, टीम न. 4 के सुबोध कुमार, प्रवक्ता रा.व.मा.पा. अम्बोया तथा टीम न. 5 के रमेश चंद चैहान, प्रवक्ता रा.व.मा.पा. छात्रा पांवटा सहिब प्रभारी होंगे।

शिलाई निर्वाचन क्षेत्र के लिए वीडियो सर्विलियंस टीम न. 1 के रमेश चंद, प्रधानाचार्य रा.व.मा.पा. शिलाई, टीम न 2 के हेत राम, सहायक उद्यान विकास अधिकारी शिलाई, टीम न. 3 के प्रदीप खुशाल, सहायक प्रसार अधिकारी कृषि शिलाई, टीम न. 4 के कुंदन सिंह, प्रधानाचार्य रा.व.मा.पा. कमरऊ तथा टीम न. 5 के शुभम करण, प्रधानाचार्य रा.व.मा.पा. शरली मानपुर प्रभारी होंगे।-0-

9 views0 comments

Comentarios


bottom of page