चौहान ब्रदर्स स्पोर्ट्स क्लब शमोगा द्वारा सात दिवसीय ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, यह प्रतियोगिता 25 दिसंबर से शुरू की गई थी और 2 दिसंबर को समाप्त हुई। जिसमें कुल 45 टीमों ने भाग लिया पहला सेमी फाइनल वाईसीसी शमोगा वर्सेस यंग स्टार नोहरा धार के बीच हुआ तथा दूसरा भारती 11 वर्सेस नोहरा वॉरियर्स के बीच हुआ ।
इस प्रतियोगिता में विनर टीम को 41000 तथा ट्रॉफी व रनर टीम को ₹21000 तथा ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया ।
यंगस्टर नोहराधार ने 88 रन का लक्ष्य दिया, तथा नोहराधर वॉरियर्स को 19 रन से हराया । इसमें मन ऑफ द मैच यंग स्टार नोहरधार के राकेश रहे तथा बेस्ट बॉलर निशु रहे । बेस्ट कीपर रूपेश तथा सीरीज विकास शर्मा को मिली। यह प्रतियोगिता 6 –6 ओवर की खेली गई थी।
इस प्रतियोगिता में सेमीफाइनल के चीफ गेस्ट एडवोकेट रघुवीर चौहान तथा बीडीसी मेंबर बोहल टालिया प्रदीप शाशटा
तथा फाइनल प्रतियोगिता में चीफ गेस्ट अरुण ठाकुर थे ।
Comments