top of page
Writer's pictureमनीष सिरमौरी

कौशल विकास निगम देगा सिरमौर के 80 युवाओं को निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण

सिरमौर जिला में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा सी-डैक के माध्यम से 80 युवाओं को विभिन्न कोर्स में निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। एडवांस कोर्स इन साईबर सेक्यूरिटी, एडवांस कोर्स ऑन इंडस्ट्रियल एण्ड रोबोटिक्स तथा एडवांस कोर्स ऑन डाटा साईंस एण्ड एनेलेटिक्स सहित इन तीन निशुल्क कोर्सों की समयावधि तीन माह की रहेगी। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम, सिरमौर की जिला समन्वयक मोनिका ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निगम द्वारा युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान करने के उददेश्य से निगम द्वारा इन आवासीय प्रशिक्षणों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एडवांस कोर्स इन साईबर सेक्यूरिटी के लिए प्रार्थी की शैक्षिक योग्यता बी.ई., बी.टैक., बीसीए, बी.साईंस आईटी, एमसीए तथा एम.एससी. आईटी तथा एडवांस कोर्स ऑन इंडस्ट्रियल एण्ड रोबोटिक्स के लिए योग्यता बी.ई., बी.टैक.,एम.एससी. बी.एससी. तथा एडवांस कोर्स ऑन डाटा साईंस एण्ड एनेलेटिक्स के लिए बी.ई., बी.टैक.,एम.एससी. बीएससी, बीसीए अथवा एमसीए होनी होनी चाहिए। जिला समन्वयक ने कहा कि पात्र प्रार्थी इन आवासीय कोर्सों की विस्तृत जानकारी 19 मई 2023 तक दूरभाष न. 8580727113 अथवा 7018680109 प्राप्त कर सकते हैं।

6 views0 comments

Comments


bottom of page